कटक में होगा लॉकडाउन। 26 no वार्ड नूरौस्पतना अंतर्गत गोपबंधु बिहार को 6 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद में इस इलाका को कंटेंटमेट जॉन घोषणा की गई है। गोपबंधु नगर में एक ही परिवार के 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। Covid द्वारा प्रभावित इस इलाका को CMC ने माइक्रो कंटेंटमेट जोन घोषित किया है।

सीएमसी ने निर्देश दिया है कि स्थानीय क्षेत्र के लोगों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करते हुए कंटेनमेंट जोन में जाने से प्रतिबंध लगा दिया है। CMC सीएमसी ने जितने भी कोरोना पॉजिटिव लोगों को एक माइक्रो कोंटेटमेंट जॉन पर रखा गया है।