ओडिशा कंदमाल जिले के रायकिया थाना सोरुनाजु गांव में ऐसा एक घटना देख ने को मिला है । जहा पर परिवार के लोगों ने मृत शव को अस्पताल में ही छोड़ कर चले गए। आपको जान कर अस्चर होगा को मृत शव 24 घंटा तक हस्पतल पे ही लबरिस लाश की तरह पड़ा रहा।

घटना यह हुआ की केशव दिगल का कल रायकिया स्वास्थ्य केंद्र में निधन हो गया। लेकिन हस्पताल के डॉक्टर ने मृत शव को घर को ले जाने से मना किया है। परिवार ने जोर देकर कहा कि चिकित्सा अधिकारियों ने शरीर को बिना पोस्टमेटम किए सौंपने से इनकार कर दिया। इस लिए मजबूरन परिबार लोगो ने मृत शव को हस्पताल छोड़कर चले गए।